दिनाँक-12/03/2022
शोहरतगढ़ की जनता के शोहरत को लौटाने का कार्य करूँगा–विनय वर्मा
302 विधानसभा शोहरतगढ़ से नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा मात्र 22 दिनों में अपने मृदुल व सरल स्वभाव से शोहरतगढ़ की जनता के दिलों में जगह बनाकर भ्रामक मिथक को तोड़ते हुए प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल की है। चुनाव जीतने के बाद में अपनादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से मिलने लखनऊ गए थे। वहां जाकर वह अपने नेता का आशीर्वाद लिए,लखनऊ से लौटने के बाद आज सम्मनित जनता,गणमान्य व्यक्ति,सामाजिक संगठन के लोगो एवं कार्यकर्ताओ से मिलेंगे।
आज मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जो सम्मान व प्यार देकर शोहरतगढ़ की जनता ने मुझे अपना बनाया है उस शोहरतगढ़ की जनता के शोहरत को विकास करके लौटाने का कार्य करूँगा।
जीतने के बाद भाजपा अपनादल गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा आज पहली बार कापियां चौराहा से होते हुए बरगदवा, चौराहा, कंदवा, चिल्हिया,गोहवानियाँ,शोहरतगढ़, मंडवा, बाणगंगा, गोल्हौरा,गनेशपुर,सिंसवा चौराहा, तुलसियापुर, ढेबरुआ,बढ़नी, तक कार्यकर्ताओं से मिलकर उनको सम्मान देने का कार्य करेंगे।