शोहरतगढ़ विधानसभा की जनता का ऋण उनकी सेवा करके चुकाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहूँगा–विनय वर्मा
“शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के प्रयास से इलाज करवाकर स्वस्थ होकर लौटने वाले उनके परिजन विधायक को दिल से दे रहे हैं दुआएं..”
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा अपने क्षेत्र में गरीब परिवारों के लोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि दिलवाकर उनकी मदद कर रहे हैं। इस नेक कार्य की पूरे विधानसभा के अलावा जनपद स्तर पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि विधायक हो तो शोहरतगढ़ विनय वर्मा की तरह हो। जो अपने क्षेत्र की जनता के वोट रूपी कर्ज का उनकी सेवा करके उतारने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र की जनता के स्वाभिमान व सम्मान के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहूँगा,यह मेरा नैतिक कर्तव्य के साथ मेरा धर्म है।
मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से विधायक विनय वर्मा ने ललिता देवी के इलाज हेतु-₹2,50,000/की धनराशि व नारद मुनि के इलाज के लिए ₹50,000/की धनराशि तथा राम मिलन के इलाज के लिए ₹2,10,000 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलवाया है।
इससे पूर्व भी विधायक ने अपने विधानसभा में दर्जनों लोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से सहायता राशि दिलाई है। विधायक द्वारा किये गए प्रयास से क्षेत्र की जनता के दिलों में लोकप्रिय और जनप्रिय जनप्रतिनिध के रूप मे दिल और दिमाग पर छा गए हैं।
विधायक ने कहा कि जनता से चुनाव में जो वादा किया था कि अपने क्षेत्र की जनता के सम्मान व शोहरत के लिए हमेशा उनके सुख दुःख में उनके बीच मे उपस्थित रहूँगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विवेकाधीन राहत कोष से जुड़े सभी अधिकारियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
विधायक ने कहा कि आप सब देख रहे हैं कि गरीब लाचार बीमार लोग पैसे के अभाव में अस्पताल के महंगे खर्च के कारण अपना इलाज नही करवा पा रहे थे, क्योकि इतनी बड़ी रकम उनके पहुंच से बाहर थी। आज उन असहाय लोगों का मेडिकल कॉलेज में उच्चस्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हो पा रहा है। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र की जनता ने इसका पूरा श्रेय शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा को दे रही है।