शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर/दिनाँक-25 फरवरी 2023
शोहरतगढ़ विधानसभा में लगभग 6.5 करोड़ रुपये लागत से 08 नये मार्गों के निर्माण कार्य के प्रथम किश्त की मिली स्वीकृति…विधायक विनय वर्मा
“वर्षों से उपेक्षित शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का/विकास के नाम पर भोली भाली जनता को ठगने का कार्य किया है….विधायक विनय वर्मा”
“हम लोगों की तरह झूठा वादा नहीं करते/हम जनता के द्वारा मिले जनादेश का विकास कार्यो के द्वारा सूद समेत लौटाने का प्रयास करेंगे….विधायक विनय वर्मा”
“शोहरतगढ़ के शोहरत को विकास कार्यो के द्वारा आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाना ही हमारा मुख्य मकसद..विधायक विनय वर्मा”
सिद्धार्थनगर। 302 विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आवश्यक विकास कार्यों में क्षेत्र की प्रमुख सड़को के निर्माण के लिए लगातार कार्य प्रगति पर है। आज इसी संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में 08 नये मार्गों के निर्माण हेतु लगभग 6.5 करोड़ रुपये लागत की प्रथम किस्त की स्वीकृति हुई है।
विधायक विनय वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं (PWD) मंत्री जितिन प्रसाद के प्रति हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर हो रहे विकास का कार्य धरातल पर लगातार जारी रहेगा। ताकि सम्मानित जनता को आवागमन करने में सुगमता रहे।
विधायक ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग उ0.प्र0 के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ को विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र की सम्मानित जनता के तरफ से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।