Sun. Jan 5th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक एवं नगर पंचा0 अध्यक्ष द्वारा विविध विकास योजनाओं के निर्माण हेतु आरक्षित भूमि का शिलान्यास किया–विनय वर्मा

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 18 अक्टूबर 2022

शोहरतगढ़ विधायक एवं नगर पंचा0 अध्यक्ष द्वारा विविध विकास योजनाओं के निर्माण हेतु आरक्षित भूमि का शिलान्यास किया–विनय वर्मा

शोहरतगढ़। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा नगर विकास मंत्री उ0.प्र0.अरविंद कुमार शर्मा के प्रेरणा व सहयोग से नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन द्वारा छतहरा, शोहरतगढ़ में विविध विकास योजनाओं के निर्माण हेतु आरक्षित भूमि का शिलान्यास किया गया। जिसमें शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की भी महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

नगर विकास में सहायक तथा महत्वपूर्ण योजनाओं हेतु आरक्षित इस भूमि में जनलाभ तथा जन उपयोगी कार्यों का निर्माण शोहरतगढ़ तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के लिये बहुत उपयोगी साबित होने वाली है।

blankblank

शिलान्यास के दौरान पूजा-पाठ के पश्चात विधायक विनय वर्मा ने वहां उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरव गुप्ता एवं अन्य सभी गणमान्य लोगों के साथ आगे की बेहतर रणनीति पर चर्चा-परिचर्चा किया। विधायक ने उपस्थित सभी लोगो को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464