दिनाँक 23 जनवरी 2023
शोहरतगढ़ विधायक के दिए गए पत्र को संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा विभाग के उपसचिव ने प्रबंध निदेशक पूर्वां0विद्युत0वित0नि0लि0 वाराणसी को लिखा पत्र
विधायक विनय वर्मा ने विनय सिंह पर आरोप लगाया कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्यों के साथ जानबूझकर खिलवाड़ किया जा रहा है…
शोहरतगढ़ विधायक के द्वारा दिये गए संलग्न पत्र को संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिनाँक 09-01-2023 के पत्र को अवलोकन करने का कष्ट करें। जिसके द्वारा कतिपय कार्यों का उल्लेख करते हुए पत्रोलिखित कार्यो को पूर्ण कराये जाने का अनुरोध किया गया है। ऊर्जा विभाग के उपसचिव ने पत्र में निर्देशित किया है कि कृपया उपरोक्त संदर्भित प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें।
************************************************************************
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा विभाग) महेश गुप्ता को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में बिजली व इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को करवाने हेतु सूचित किया गया था। जिसके संज्ञान में आज हमें उक्त अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि प्रस्तावित सभी कार्यों हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि इस सहयोग हेतु मंत्री महेश कुमार गुप्ता को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
शोहरतगढ़ विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में विजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण योजना पर क्या कार्य धरातल पर चल रहा है,एवं कितने गांव इस योजना में प्रस्तावित हैं। उन्होंने मांग किया है कि वर्षो से पुराने विजली उपकेंद्रों को पुनः निर्माण एवं उच्चीकृत करने के लिए क्या योजना प्रस्तावित है।
शोहरतगढ़ विधायक ने उपसचिव को अपने दिए गए पत्र में लिखा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की छमता जनहित में बढ़ाया जाना अति-आवश्यक है, तथा पुराने जर्जर तारों की जगह नया तार लगाया जाना बेहद जरूरी है।
शोहरतगढ़ विधानसभा में नावनिर्मित सब-स्टेशन का टेंडर विनय कुमार सिंह यूपीपीटीसीएल0 को लागभग हो गया है लेकिन उनके द्वारा सबस्टेशन के निर्माण के प्रति अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जब उनसे जानकारी लेते हैं तो कोई न कोई मनगढ़ंत बहाना बनाकर उपरोक्त कार्य में जान बूझकर विलंब किया जा रहा है। जिससे जनहित के कार्यों में जान बूझकर रुकावट किया जा रहा है जिससे सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्यों के साथ खिलवाड़ किया जारहा है।
।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि हम आपके माध्यम से यह चाहते हैं कि उल्लेखित कार्यों हेतु समयवद्ध कार्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया जाए।
(302 विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा….)