Wed. Feb 5th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक के प्रयाश से गौरा बाजार में आपसी सहमति से #नाला निर्माण कार्य के लिए राजी हुए ग्रामीण …

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 06 जून 2023

शोहरतगढ़ विधायक के प्रयाश से गौरा बाजार में आपसी सहमति से #नाला निर्माण कार्य के लिए राजी हुए ग्रामीण …

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के #गौरा बाजार (अलीदापुर) में वहाँ के स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में जल निकासी के लिए #नाला की समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिसके संदर्भ में आज विधायक द्वारा उस जगह का निरीक्षण करने पहुँचे। वहाँ विधायक द्वारा पूर्व से ही निर्देशित शोहरतगढ़ एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं बीडीओ संगीता यादव अलीदापुर में उपस्थिति थीं।

विधायक ने कहा कि आपसी सहमति से अगले सात दिनों के भीतर वहाँ नाला निर्माण हेतु सारी औपचारिकताएँ पूरी कर जल्द से जल्द नाला निर्माण का कार्य शुरु कराने को लेकर सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया है।

इस दौरान मौके स्थल पर ग्राम प्रधान पंकज चौबे, लेखपाल कमलेश गुप्ता, रवि वर्मा, प्रदीप वर्मा,पशुपति चौधरी, सर्वेश आत्मा आदि सभी सम्मानित जनता उपस्थित रही।

Related Post