Sun. Jan 5th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक को जनपद के गणमान्य व क्षेत्र की सम्मानित जनता ने दी नववर्ष की बधाई

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/दिनाँक-01 जनवरी 2023

शोहरतगढ़ विधायक को जनपद के गणमान्य व क्षेत्र की सम्मानित जनता ने दी नववर्ष की बधाई

सिद्धार्थनगर। आज अपने आवास व कैंप कार्यालय में जनता दर्शन व नये साल के अवसर पर आये हुए तमाम शुभचिंतकों, क्षेत्र की जनता तथा क्षेत्र व जनपद के सभी सम्मानित लोगों का नववर्ष पर लोगो का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में जो आशीर्वाद मिला है उससे आज मुझे बेहद खुशी है,आशा करता हूँ कि इसी तरह सबका सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहे ताकि हम विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के विकास की इबारत लिख सकूं। ताकि जिस सम्मानित जनता ने मुझ पर भरोशा करके मुझे जनप्रतिनिधि चुना है उनका भरोशा व विश्वास जीत सकूँ।

blank blank

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि नए साल में आये हुए सभी आगंतुकों से भेंट-मुलाक़ात कर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा नये साल हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रवासियों को नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका स्नेह आशीर्वाद हमेशा ऐसे ही बना रहे।

( 302 विधानसभा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा..)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464