शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 09 दिसंबर 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने अपने विधायक निधी से 14.81लाख रुपये की लागत की 200मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया.
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों की श्रृंखला में अपने विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2022/2023 वि0ख0 नौगढ़/ बरगदवा से देवकलीगंज पिच रोड से ग्राम पंचायत चनरगड्डी टोला बभनी तक 200 मी0 इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य कुल लागत 14.81लाख रुपये का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने पूजा-पाठ कर इसका लोकार्पण किया। विधायक ने इस निर्माण कार्य से लाभान्वित क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया।
इस दौरान हरिराम निषाद (जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी),रामदास मौर्या (विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस)),रमेश मणि त्रिपाठी (मण्डल अध्यक्ष चिल्हिया), पप्पू मिश्रा प्रधान सेहुड़ी, राजाराम (प्रधान चनरगढ़ी), लवकुश वर्मा ,अंकुर मिश्रा ,नीलू शुक्ला, चंद्रमणि शुक्ला,धीरेन्द्र वर्मा, चन्द्रशेषर गिरी,भट्ठा मालिक, शत्रुहन वर्मा,राजेन्द्र, केडी शुक्ला,प्रदीप कमलापुरी, प्रशांत सिंह,सभी उपस्थित पत्रकार बंधु एवं उपस्थित स्थानीय जनता उपस्थिति रही।