Fri. Jan 31st, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने आगरा के लोहा मंडी में नवीन कुमार वर्मा की गला रेतकर की गई हत्या को लेकर परिजनों के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात

लखनऊ-दिनाँक 06 सितंबर 2022

शोहरतगढ़ विधायक ने आगरा के लोहा मंडी में नवीन कुमार वर्माकी गला रेतकर हुई हत्या को लेकर परिजनों के साथ मुख्यमंत्री से की मुलाकात –

blank blank blank blank

“शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आगरा के लोहा मंडी अंतर्गत नवीन कुमार वर्मा( मृतक) का बेरहमी से गला काटकर हुई हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 से मिलकर कड़ी कार्यवाही व आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए दिया ज्ञापन”

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पिछले महीने 4 अगस्त को आगरा के लोहा मंडी अंतर्गत तरकारी गली निवासी स्वर्णकार समाज के सुरेश कुमार वर्मा के पुत्र नवीन कुमार वर्मा( मृतक) का बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके संज्ञान में दायर एफ़आइआर को आधार मानकर हमने इस कुकृत्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी तथा इसमें संलिप्त सभी अन्य आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तथा मृतक नवीन वर्मा की पत्नी को आर्थिक मदद देने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलने का वक़्त मांगा था

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आज इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद हमने मृतक के परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाक़ात किया। तथा पत्र के माध्यम से इस घटना के बाद हुए पारिवारिक क्षति से उत्पन्न आर्थिक समस्या तथा दोषियों के उपर त्वरित कठोर कार्यवाही हेतु मांग की।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि हमारी बातचीत के दौरान ही मुख्यमंत्री ने अपने (OSD) शशांक त्रिपाठी को बुलाकर उक्त घटना के संदर्भ में वहाँ के ज़िलाधिकारी से संपर्क कर सारी घटनाक्रमों तथा उसके संदर्भ में हो रहे कार्यवाही का विस्तृत विवरण देने को कहा साथ ही मृतक नवीन वर्मा की पत्नी को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद देने का मज़बूत आश्वासन भी मुख्यमंत्री ने दिया है।

इस हृदयविदारक घटना से आहत हुए नवीन वर्मा के समस्त परिवारजनों के साथ मैं लगातार खड़ा रहूँगा। अपने बहुमूल्य समय में से हमें अपना समय देने तथा हमारी अपेक्षा के अनुरुप पीड़िता को मदद हेतु आश्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं तथा उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं।

Related Post