Sun. Feb 2nd, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने ए.एन.एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया..

blankसिद्धार्थनगर/दिनाँक 09 जून 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने ए.एन.एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया..

आज जनपद सिद्धार्थनगर के अंबेडकर सभागार में आयोजित होने वाले निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के लिए चयनित 57 ए.एन.एम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ। पूरे प्रदेश से चयनित (7128 ANM) स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोक भवन सभागार लखनऊ मे आयोजित कार्यक्रम के द्वारा किया गया। इसी संबंध में सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.के अग्रवाल, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी तथा उपस्थित अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक ने कुल 54 लोगों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों एवं चिकित्सकों की भी उपस्थिति रही।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले 57 लोगों में से 54 कार्यकत्रियाँ हमारे जनपद सिद्धार्थनगर से हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित होने वाले हमारे सभी बहनों को–blank

उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान करता हूँ। साथ ही उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के समस्त अधिकारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया कराने के लिए उनको भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

Related Post

You Missed