Sun. Feb 2nd, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने गंगाराम महदेवा में चौपाल कार्यक्रम में  सुनी जनता की समस्या

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 जुलाई 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने गंगाराम महदेवा में चौपाल कार्यक्रम में  सुनी जनता की समस्या

 

blank blank

विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को वितरण किया चाबी..

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकाशखण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत महादेवा गंगाराम के पंचायत भवन में शासन स्तर पर आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया।

विधायक विनय वर्मा ने इस दौरान शासन स्तर से प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व उनको धरातल पर उतारने के लिए चौपाल कार्यक्रम में संभावित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं का मौके पर निदान भी किया गया। विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को अपने हाथों से नवनिर्मित नए घर की चाभी प्रदान किया।

इस अवसर पर एसडीएम शोहरतगढ़ प्रदीप यादव,बीडीओ नौगढ़ अरुण श्रीवास्तव, वंदना राम गौतम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील गौतम, मिथिलेश त्रिपाठी पूर्व प्रधान, अनिल तिवारी, गंगा मिश्रा विकाशखण्ड नौगढ़ प्रधानसंघ अध्यक्ष,एडीओ पंचायत आशुतोष मिश्रा, मो0 शकील अहमद ग्राम पंचायत अधिकारी, रामबहादुर चौधरी एडीओ आइएसबी समेत कई अन्य सम्मानित व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related Post

You Missed