सिद्धार्थनगर, दिनाँक 02 जून 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने #जियाभारी में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग
विधायक विनय वर्मा ने ग्रामीणों को दिया भरोशा,गरीबो के हक की लड़ाई के लिए हमेशा लड़ूंगा,लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि…
शोहरतगढ़ के शोहरत को विकास की बुलंदियों पर ले जाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता…
आगामी सालों में उ0प्र0 की 403 विधानसभा में शोहरतगढ़ विधानसभा के विकाश की गति सबसे बेहतर होगी…विनय वर्मा
कमीशनखोर, दलाल व भ्रष्टाचारियों की शोहरतगढ़ विधानसभा में कोई स्थान नहीं…विनय वर्मा
गरीबों के विकाश के पैसे को किसी भी व्यक्ति को बंदरबांट नहीं करने दूंगा,चाहे वह कितना भी बड़ा रसूखदार क्यो न हो…विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं क्षेत्र के हर एक अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकाश से जुड़ी तमाम लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले। शोहरतगढ़ विधायक ने इसी कड़ी में आज #ग्राम_चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड बढ़नी के #जियाभारी में किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सिद्धार्थनगर एवं स्थानीय जनता द्वारा विधायक विनय वर्मा को फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत-सम्मान किया गया। विधायक ने वहाँ उपस्थित सभी जनता से मुख़ातिब होकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निदान हेतु उनको आश्वस्त किया।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ पर्यावरण का संरक्षण करने तथा अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा करने के साथ-साथ इसको बचाने व इसके उपयोग को लेकर लोगों को निरंतर जागरुक करते रहने का विधायक ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया तथा पर्यावरण की रक्षा का शपथ दिलाया।