सिद्धार्थनगर-जोगिया/दिनाँक-27 मार्च 2023
कपिलवस्तु एवं शोहरतगढ़ विधायक ने जोगिया चौराहे पर आयोजितफलाहार कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
जोगिया,सिद्धार्थनगर। बसंत ऋतु के पावन पर्व नवरात्रि के अवसर पर कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के जोगिया चौराहा पर इन्द्रजीत द्धिवेदी द्वारा आयोजित सार्वजनिक फलाहार कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक ने प्रतिभाग कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, ब्लॉक प्रमुख जोगिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीष चौधरी द्वारा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को अंगवस्त्र से स्वागत किया। शोहरतगढ़ विधायक ने सभी सम्मानित अतिथियों के साथ मिलकर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया तथा खुद भी मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया।
अपार श्रद्धा और निष्ठा से परिपूर्ण इस फलाहार का आयोजन नवरात्र के पावन अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता इन्द्रजीत द्विवेदी द्वारा किया गया था। इसके लिए शोहरतगढ़ विधायक ने आयोजनकर्ता व इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मातारानी शेरावाली की कृपा से सबके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ व उनकी कृपा प्राप्त हो। इसी के साथ माँ दुर्गा से हम सभी भक्तों के लिए मंगल कामना व विनती करते हैं।
इस फलाहार कार्यक्रम में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा,कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही,क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी,फलाहार के मुख्य आयोजनकर्ता इंद्रजीत द्विवेदी के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया..