Thu. Jan 2nd, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में किया प्रतिभाग

सिद्धार्थनगर दिनाँक/27 जनवरी 2023

 

blank blank blank blank

शोहरतगढ़ विधायक ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में किया प्रतिभाग

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक ने आज लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिकापाल समेत जनपद के कई अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।

आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्वलन में शामिल होकर सबका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा ने वहाँ उपस्थित बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में पास हुए 20 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच टेबलेट का वितरण किया गया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने प्रधानमंत्री के इस प्रयास से पिछले कई सालों में विद्यार्थियों के बीच परीक्षा को लेकर जो मन और दिल में डर था वह प्रधानमंत्री के साथ चर्चा कार्यक्रम में शामिल होकर भ्रम दूर हो गया,साथ ही परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के भीतर एक आत्मविश्वास बढ़ा है। देश के भविष्य को इस तरह से प्रेरित और प्रोत्साहित करने के इस महत्वपूर्ण पहल का शोहरतगढ़ विधायक ने स्वागत किया है।

उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिकापाल , मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य एवं जनपद के अन्य कई वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता समेत कई सम्मानित लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464