शोहरतगढ़ विधायक ने मंत्री लोकनिर्माण से मुलाकात कर क्षेत्र की निम्नलिखित समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज लखनऊ में मंत्री लोकनिर्माण विभाग से उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात किया,और उनको क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्यों के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करवाया। विगत दिनों क्षेत्र में बाढ़ की त्रासदी से काफी सड़कें ख़राब हो जाने के कारण क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हमने विधानसभा क्षेत्र के अन्य कई सड़कों का विभागीय जाँच कराने हेतु लिखित पत्र भी मंत्री लोकनिर्माण कोसौंपा।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि मंत्री लोकनिर्माण द्वारा उपरोक्त सभी कार्यों हेतु सकारात्मक आश्वासन मिला है। जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।