उ0प्र0-मिर्जापुर/दिनाँक–20 मार्च 2023
शोहरतगढ़ विधायक ने माँ विध्यवासिनी देवी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया..
उ0प्र0-मिर्जापुर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज जनपद मिर्जापुर में माँ विंध्यवासिनी देवी के दरबार मे श्रद्धा पूर्वक विंध्याचल पर्वत पर निवास करने वाली माता के सच्चे दरबार मे उनके दिव्य स्वरूप का दिव्य दर्शन अपनी बिटिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ माता रानी का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक के साथखलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी एवं उ0.प्र0 ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया भी मौजूद रहे। शोहरतगढ़ विधायक ने मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल से औपचारिक मुलाक़ात किया,उन्होंने हमारी बिटिया को अपना स्नेह एवं आशीर्वाद दिया। विधायक ने मातारानी का पूजा अर्चना किया,तदोपरांत सबके कल्याण के लिए शेरावाली माँ से प्रार्थना किया कि माँ सभी श्रद्धालु भक्तों की झोली हमेशा खुशियों से भर देना…