शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 04 जनवरी 2024
शोहरतगढ़ विधायक ने रमवापुर तिवारी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में किया प्रतिभाग
सिद्धार्थनगर। आज विधानसभा व विकासखण्ड शोहरतगढ़ के रमवापुर तिवारी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अवसर पर शोहरतगढ़ विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। लोगों ने विधायक को अंगवस्त्र पहनाकर एवं फूल-माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। और उन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विधायक ने उपस्थित लोगों को जागरूक किया व सभी लोगों को नये साल की शुभकाकमनाएँ प्रेषित किया।
प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर ‘विकसित भारत निर्माण’ का संकल्प देशवासियों में राष्ट्र की प्रगति व प्रतिष्ठा के भाव को जागृत कर रहा है, साथ ही उन्हें उनके अधिकार और जिम्मेदारियों का बोध करा रहा है।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि आज भारत के प्रमुख स्तंभ ‘युवा, महिला,किसान और गरीब’ को सशक्तिकरण और स्वावलंबन प्रदान करने को समर्पित यह संकल्प यात्रा जन-जन के भीतर राष्ट्र और सरकार के प्रति सकारात्मक भावनाओं का प्रसार कर रही है जिसमें हम जन-प्रतिनिधियों की अपनी जिम्मेदारियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित है। विधायक ने आज सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के बीच साड़ी,प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, अन्तोदय कार्ड व कई अन्य योजनाओं से सम्बंधित दस्तावेज व सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर बीडीओ कृतिका अवस्थी, प्रधान सुबाष यादव,रमेश मणि त्रिपाठी, रामदास मौर्या, सूर्य प्रकाश पाण्डेय,विक्रम यादव, विजय गुप्ता, विष्णु सिंह, महेश मणि त्रिपाठी,संजय कसौधन, लवकुश सैनी, बृजेश कुमार, चंदीलाल यादव और अपना दल (एस), भाजपा एवं निषाद पार्टी के सम्मानित समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।