शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 जुलाई 2022
शोहरतगढ़ विधायक ने शुद्ध पेयजल ग्रामीण पाइप लाइन योजना का किया शिलान्यास –तथा कार्यदायी संस्था में 2 दिव्यांगजन को मानदेय पर रोजगार दिलवाया..
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम सीतारामपुर में ग्राम पंचायत पाइप पेयजल योजना का आधिकारिक शिलान्यास किया। इस मौके पर वहाँ उपस्थित सभी गावं के लोगों में से दो दिव्यांग जनों “मो0 अख़लाक़ अहमद एवं सुरेन्द्र कुमार” ने अपनी रोजी-रोटी हेतु आग्रह किया था। उन दोनों लोगो ने तत्काल मौके पर नौकरी का आवेदन दिया। मौके पर मौजूद विधायक विनय वर्मा ने उसी वक्त उन्हें इसी योजना के निर्माण कार्य में कार्य कर रहे संस्था को निर्देशित कर उचित मानदेय के साथ ज्वाईन करवा दिया। जिससे उन दोनों दिव्यांग जनों को तत्काल रोजगार मिल गया। इसमें वहाँ उपस्थित सम्मानित अभियंता का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
जनहित में लाभकारी इस विकास कार्य हेतु जल निगम के एक्सएन धर्मेन्द्र कुमार इस प्रोजेक्ट से संबंधित विभागीय पदाधिकारी गोपाल कृष्ण (जनरल मैनेजर, मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ़्रास्ट्रक्चर) ग्राम प्रधान अब्दुल राशिद,अपना दल (एस),भाजपा तथा निषाद पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित रही।