Sun. Jan 5th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने सीडीओ सि0नगर को दी हिदायत/प्रधानों का भुगतान 60/40 के रेसियो के मानक के अनुरूप किया जाए

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 26 सितंबर 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने सीडीओ सि0नगर को दी हिदायत/प्रधानों का भुगतान 60/40 के रेसियो के मानक के अनुरूप किया जाए

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार से प्रधनों के भुगतान को लेकर कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ व बढ़नी ब्लाक में कल व परसों ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भुगतान होना है। विधायक ने कहा कि इसमें पर्दर्शिता पूर्वक बिना भेदभाव के सभी प्रधानों का भुगतान मानक 60/40 के हिसाब से हो। ऐसा न हो कि कुछ चहेतों को ही हर बार की तरह भुगतान कर दें,बाकी लाचार व बेवस होकर ब्लॉक का चक्कर काटें। विधायक ने कहा कि इसलिए मैं आपको पहले से सचेत कर कहना चाहता हूं कि हर बार की तरह दोनों ही चर्चित ब्लाकों में केवल कुछ ग्राम प्रधानों का ही पेमेंट न हो। हम व्यक्तिगत रूप से दोनों ही ब्लाकों के बीडीओ के चहेते ग्राम प्रधानों को जानता हूं। इसलिए मैं आपसे पहले ही बताकर सजग कर देना चाहता हूं कि भुगतान रेसियो के अनुसार सभी प्रधानों का एक समान हो, 60-40 के अनुपात में डोंगल लगे।

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि हमारे लिए सभी ग्राम प्रधान सम्मानित हैं, इन चहेतों के चक्कर मे कोई भी सीधा-साधा ग्राम प्रधान राजनीति का शिकार न हो,इस कारण हम आपको पहले ही सूचित‌ कर दे रहा हूं कि आप दोनों बीडीओ को सचेत कर दें ताकि अगर भुगतान में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो वह अपने द्वारा की गई गलत कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि बाद में आप यह मत कहिएगा कि मुझे इसकी पहले से जानकारी नहीं थी, करोड़ों रुपए का गलत भुगतान करने वाले बीडीओ बाद में शिकायत होने पर गलत डोंगल लग जाने की बात कहते हैं और अधिक दबाव पड़ने पर अपना ट्रांसफर करवा लेते हैं। जब इसकी जानकारी मांगी जाती है तो आप लोगों के द्वारा बताया जाता है कि ट्रांसफर कर दिया गया है,जानकारी मांगे जाने पर हमें यह बताया जाता है कि मैंने उक्त बीडीओ का ट्रांसफर कर दिया गया है।अब कोई बहाना इस तरह नही चलेगा,जवाबदेही तय करनी होगी। विधायक ने कहा कि इसीलिए आपको सूचना देने के अलावा हमने अपने विधानसभा क्षेत्र के दोनों बीडीओ के मोबाइल पर भी मैसेज भेज कर सचेत कर दिया है।

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि इसलिए हम आपको भी पहले सूचित कर दे रहा हूं जिससे भुगतान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो,60/40 के रेशियो के अनुसार ही भुगतान होना चाहिए।

विनय वर्मा
विधायक शोहरतगढ़
26.09.2023

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464