Thu. Jan 30th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने हेल्थ ए.टी.एम स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री उ0प्र0 से मुलाकात कर सौंपा पत्र…

लखनऊ/दिनाँक 28 जून 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने हेल्थ ए.टी.एम स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री उ0प्र0 से मुलाकात कर सौंपा पत्र…

 

blank blank

लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाक़ात किया। मंत्री से विधानसभा के अधीनस्थ विकास खंडों में C.H.C/ P.H.C केंद्रों पर हेल्थ ए.टी.एम स्थापित कराने हैतु लिखित आवेदन दिया।

विधायक ने बताया कि आपको ज्ञात हो कि P.H.C बढ़नी में हेल्थ ए.टी.एम की स्वीकृति पहले ही हो चुकि है। जिसको जल्द से जल्द क्रियान्वित करने हेतु स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया। विधायक ने इसी क्रम में पी.एच. सी अलिदापुर में भी हेल्थ ए.टी.एम स्थापित करने का अनुरोध स्वास्थ्य मंत्री से पत्र के माध्यम से किया है।

विधायक ने बताया कि उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन मिला, साथ ही पूर्व में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिए गये विभिन्न आवेदनों की ओर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

Related Post