शोहरतगढ़ विधायक ने होरा मोटर प्रा0लि0 में फीता काटकर/शोरुम में स्कार्पियो के नये मॉडल गाड़ी का अनावरण कर उद्घाटन किया
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज उसका बाज़ार रोड़ स्थित पकड़ी चौराहा सिद्धार्थनगर में होरा मोटर प्रा.लि. में नये स्कार्पियो मॉडल के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुआ। इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजर, सलिल सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
विधायक विनय वर्मा ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया, फिर केक काटकर, फीता काटकर गाड़ी का अनावरण कर शोरुम में स्कार्पियो के नये मॉडल का उद्घाटन किया। इस दौरान वहां उपस्थित सम्मानित लोगों द्वारा नये स्कॉर्पियो में बिठाकर इसका शुभारंभ किया ।
इस कार्यक्रम हेतु होरा मोटर प्रा0. लि0. शोरुम में सभी उपस्थित सम्मानित लोगों का हार्दिक धन्यवाद व ढ़ेरों शुभकामनाएँ दी। साथ ही होरा मोटर प्रा.लि कंपनी के मालिक रवनीत सिंह, जनरल मैनेजर सलिल सिंह ,आकाश वर्मा (मैनेजर) अशोक पांडे (कामर्शियल मैनेजर) अनूप पांडे (कैशियर) सहित कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया.
इस दौरान रवि अग्रवाल शिवकुमार वर्मा, फूल सिंह यादव,शरद सिंह , सन्नी उपाध्याय ,महेश चंद्र वर्मा, हरीश वर्मा , मो० दानिश ,गोलू यादव , विक्रांत सिंह तथा सभी सम्मानित लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही।