Fri. Jan 31st, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने होली मिलन समारोह के आयोजन में रंगो के त्यौहार होली की दी अग्रिम शुभकामनाएं

सिद्धार्थनगर/दिनाँक–06 मार्च 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने होली मिलन समारोह के आयोजन में रंगो के त्यौहार होली की दी अग्रिम शुभकामनाएं

blank

शोहरतगढ़ विधायक ने होली मिलन समारोह में फूल के पंखुड़ियों एवं गुलाल के संग खेली होली …

सिद्धार्थनगर। आज राजस्थान अतिथि भवन “मारवाड़ी धर्मशाला” शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा प्रस्तावित होली मिलन समारोह में बस्ती मंडल तथा जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित अतिथियों, गणमान्य व्यक्तित्वों, राजनीतिक, सामाजिक तथा शासन-प्रशासन के सम्मानित लोगों के साथ-साथ अपने शुभचिंतकों-प्रियजनों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन कर प्रेम, एकता, सौहार्द के परिचायक उत्सव “होली” की सार्थकता को सुनिश्चित किया। इस अवसर पर अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित अधिकारियों/पदाधिकारियों तथा सम्मानित कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। आज के इस होली मिलन समारोह के अवसर पर आये हुए सभी आगंतुकों को विधायक विनय वर्मा ने सर पर पगड़ी व फूलों की माला पहनाकर उन्हें सुशोभित किया।

शोहरतगढ़ विधायक ने होली मिलन समारोह में पधारे सभी आगंतुकों व अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया। तत्पश्चात फूलो की पंखुड़ियों एवं गुलाल से होली खेलकर उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आशीर्वाद ग्रहण किया।

आज के इस होली मिलन समारोह के अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, निवर्तमान विधायक इटवा व पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, निवर्तमान विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) आत्माराम पटेल, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी हरीराम निषाद,भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, सभी सेक्टर अध्यक्ष, सभी बूथ अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती साधना सिंह, हनुमानगढ़ी के महंत बलरामदास,चेयरमैन शोहरतगढ श्रीमती बबिता कसौधन,कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ,आईजी आर के भारद्वाज, जिलाधिकारी संजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द सहित अन्य कई गणमान्य लोगों कि गरिमायी उपस्थिति रही।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा+ अपनादल+ निषाद पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को स्नेह-प्यार देकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस उम्मीद के साथ कि यह त्यौहार हम सभी के जीवन में अनवरत ख़ुशियों के रंग बरसाते रहे। विधायक विनय वर्मा ने जनपदवासियों एवं विधानसभा शोहरतगढ़ की जनता को एक बार फिर होली की हार्दिक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दिया है।

Related Post