Sun. Feb 2nd, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने 771.71 लाख की लागत से 12 सड़कों के विशेष मरम्मत हेतु PWD मंत्री से मिलकर किया पत्राचार..

सिद्धार्थनगर/03 जुलाई 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने 771.71 लाख की लागत से 12 सड़कों के विशेष मरम्मत हेतु PWD मंत्री से मिलकर किया पत्राचार..

 

 

PWD मंत्री उ0प्रदेश द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरु कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति जल्द की जाएगी जारी.. विनय वर्मा

लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हेतु आज लोक निर्माण विभाग (उ0प्रदेश सरकार) के मंत्री जितिन प्रसाद 771.71 लाख की लागत से 42किलोमीटर लम्बी 12 सड़को के विशेष मरम्मत के लिए मंत्री से मुलाक़ात कर विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में जर्जर हो चुकी सड़को को विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरु कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए पत्राचार कर आग्रह किया कि विधानसभा शोहरतगढ़ क्षेत्र की जनता के हित में प्रस्तावित कार्यों का निष्पादन हो सके।

विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत पूर्व में अधिशाषी अभियंता द्वारा वित्तीय विभागिय आगणन तैयार कराकर विभाग में स्वीकृतति हेतु भेजा जा चुका है। इसी क्रम में शोहरतगढ़ से चेतिया से 04km मधवापुर संपर्क मार्ग , शोहरतगढ़ चेतिया मार्ग से नकाही संपर्क मार्ग,भैंसहवा से गायघाट सम्पर्क मार्ग के अतिरिक्त 09मार्ग सहित लिखते हुआ लिखा कि मंत्रीजी आप से आग्रह किया है कि आमजनता के हो रही कठिनाइयों को देखते हुए तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने हेतु निर्देश देने का कष्ट करें..

विधायक विनय वर्मा ने बताया कि PWD मंत्री द्वारा उक्त विषय हेतु मुझको सकारात्मक आश्वासन दिया गया है कि बहुत जल्द प्रस्तावित विकास कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरु कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी हो जाएगी। इसके लिए विधायक विनय वर्मा ने क्षेत्र की जनता के तरफ से मंत्री लोक निर्माण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Post

You Missed