Sat. Jan 4th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने SHO पर अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर लगाया संरक्षण देने का आरोप

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/दिनाँक 30 अक्टूबर 2023

शोहरतगढ़ विधायक ने SHO पर अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं पर लगाया संरक्षण देने का आरोप

विधायक विनय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक सि0नगर से कहा कि अवैध बालू खनन कर राजस्व को चुना लगाने वाले जिम्मेदारों से वसूल कर राजस्व के नुकसान की कराई जाए भरपाई..

शोहरतगढ़ विधायक नेलिखित शिकायत किया है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के खड़कुईयां नानकार में बानगंगा नदी से एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय की नाक के नीचे बालू खनन उनकी मिली भगत से पहली अक्टूबर से ही हो रहा है।इस बात की जानकारी उन्होंने खनन अधिकारी पारसनाथ यादव से जानकारी मांगी कि क्या अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन की परमीशन उनके विभाग के द्वारा लिया गया है। किसके द्वारा बालू खनन कार्य किया जा रहा है।विधायक को खनन अधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि पहली नवंबर से खड़कुईयां नानकार में बालू खनन शुरू किया जाना है। खनन अधिकारी की बात से यह प्रतीत हो रहा है कि एक माह से हो रहे अवैध तरीके से बालू खनन का कार्य शोहरतगढ़ पुलिस की सर-परस्ती में किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि थाना शोहरतगढ़ SHO का स्थानांतरण हो चुका है इसलिए वह इन अवैध कार्यों को तेजी से करवाने का प्रयास कर रहे हैं। शोहरतगढ़ एसएचओ की शिकायत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पहले से ही लगातार की जा रही है लेकिन उनके ऊपर विभाग के उच्चाधिकारियों के वरदहस्त होने के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। इसके अलावा बालू को ओवरलोड ट्रकों के माध्यम से
लादकर ले जाया जा रहा है। जिसमें आरटीओ विभाग की भी कहीं न कहीं संलिप्तता साफ दिखाई दे रही है। विधायक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि एक माह से दिन-दहाड़े हो रहे इस अवैध खनन के कार्य से सरकार को राजस्व का भारी नुक़सान हुआ है,मुझे आपके द्वारा अपेक्षा है कि शोहरतगढ़ SHO पंकज कुमार पाण्डेय को तत्काल शोहरतगढ़ से हटाया अविलंब हटाया जाए,उन्होंने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र के खड़कुइयां नानकार में हो रहे अवैध बालू खनन को सख्ती से रोक लगाई जाए। इसके अलावा लगभग एक माह से हो रहे अवैध खनन से हुए सरकारी राजस्व के नुकसान की भरपाई इस अवैध कार्य में संलिप्त सभी जिम्मेदार अधिकारियों से ही की जाए..।

भवदीय:–विनय वर्मा–विधायक 302 विधानसभा शोहरतगढ़

Related Post