शोहरतगढ़ विधायक राहुल प्रकाश कोल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से दी विदाई..
मिर्जापुर। आदिवासी समाज की मजबूत आवाज़ बनकर उनके हितों की रक्षा का संकल्प लेकर अगुवाई करने वाले मिर्जापुर छानबे से अपना दल सोनेलाल पटेल के समान लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश कोल की मृत्यु का दुःखद समाचार मिलने पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा उनके पैतृक गांव पटेहरा कलां में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई यात्रा में शामिल हुए।
इस मौके पर पार्टी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्षा व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, विधायकगण, सम्मानित पदाधिकारियों,पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभी लोगों ने अपनी नम आँखों से राहुल प्रकाश कोल के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि राहुल प्रकाश कोल का हम लोगो
के बीच से अचानक चले जाना पार्टी व परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। अपना दल (एस) पार्टी का पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है। परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे।