सिकरीगंज/खजनी–07 अप्रैल 2022
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सिकरी/खजनी में रामसेवक सर्राफ शोरूम का किया उद्घाटन
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सिकरी/खजनी में रामसेवक सर्राफ शोरूम का फीता काटकर किया उद्घाटन। विनय वर्मा ने शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगो को अच्छी क्वालिटी के गुणवत्तापूर्ण आभूषण व ज्वेलरी उपलब्ध कराने के लिए ही रामसेवक शोरूम का शुभारंभ हुआ है। इस शोरूम के खुल जाने से स्थानीय लोगो को दूर शहर में जाने की जरूरत नही है उन्हें बेहतरीन आभूषण व ज्वेलरी उनके नजदीक में ही मिलेगा।
उक्त बातें खजनी तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज में विनय वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने बताया कि यह शोरूम हर तरह के आभूषण व ज्वेलरी जनता के लिए उपलब्ध कराने में सफल होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व क्षेत्रीय विधायक खजनी श्रीराम चौहान ने कहा कि इसका लाभ क्षेत्र के लोगो को जरूर मिलेगा। शोरूम के प्रोप्राइटर रामसेवक वर्मा ने बताया कि हॉलमार्क एवम अच्छे किस्म के आभूषण क्षेत्र की जनता के लिए किया गया है।
शोरूम के उद्घाटन के मौके पर निवर्तमान विधायक संत प्रसाद, प्रबंधक राजीव वर्मा,संजीव वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जुगनू दुबे व क्षेत्र के तमाम गणमान्य व सम्मानित लोगो की गरिमामयी उपस्थिति रही।