शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा एवं सांसद कैलाश सोनी का स्वर्णकार समाज के लोगों ने अयोध्या सर्किट हाउस में पुष्प गुच्छ व पटका पहनाकर स्वागत किया..
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा अपने अयोध्या प्रवास के दौरान आज सुबह अयोध्या सर्किट हाउस में हमारे स्वर्णकार समाज तथा अन्य सहयोगी शुभचिंतकों ने सांसद कैलाश सोनी एवं विधायक विनय वर्मा का स्वागत अभिनंदन पटका पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया।
इस दौरान श्रवण कुमार अग्रहरी
प्रदेश अध्यक्ष- अग्रहरि समाज(रजि.)उत्तर प्रदेश,रजनीश वर्मा “प्रिंस”अध्यक्ष- स्वर्णकार एसोसिएशन संत कबीर नगर, अमन वर्मा,अयोध्या से विजय स्वर्णकार राजेश सोनी, पंकज सोनी प्रधान, रामजी सोनी दर्शननगर,प्रमोद सोनी, शैलेन्द्र सोनी,हरीश वर्मा, महेश चंद्र वर्मा सभी सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।