शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बैलिहवा व लामुईया में बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया खाने का लंच पैकेट-
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ से प्रभावित गांव बैलिहवा वा लामुईया में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाने का लंच पैकेट का वितरण किया। इस दौरान विधायक के साथ लंच वितरण कार्यक्रम में उनके सभी सहयोगियों,शुभचिंतकों तथा परिवार के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विधायक ने भावुक मन से कहा कि मातारानी से हाथ जोडकर कामना करता हूँ कि बाढ़ रुपी इस आपदा से शोहरतगढ़ क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द छुटकारा दिलाये, जिससे पुनः समस्त प्राणियों का जीवन पूर्व की भांति सामान्य हो जाये।