शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी बबिता वर्मा के साथ शिव बाबा मन्दिर पर आयोजित छठ पूजा में किया प्रतिभाग…
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज शिव बाबा मन्दिर पर आयोजित छठ पूजा में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा के साथ सम्मलित होकर सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के साथ शक्ति स्रोत देव भगवान सूर्य की आराधना किया। विनय वर्मा ने छठ मैया से हाथ जोड़कर मेरी कामना है कि समता, स्वच्छता, शुद्धता और प्रकृति पूजा को समर्पित यह पावन त्योहार आप सब के जीवन में अपार खुशियां लाए। छठी मईया का कृपा सभी व्रतियों पर बनी रहे यही कामना है।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि अस्ताचल और उदीयमान सूरज को एक समान आदर और सम्मान देती हमारी सनातन धर्म की सभ्यता को हम प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम इस पावन पर्व पर नगर पंचायत के सभी कमिटी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,तथा शोहरतगढ़ नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती बबिता कसौधन एवं उनके प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।