शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के प्रयास से मशहूर गायक कन्हैया मित्तल का आगमन 26 से 28 नवम्बर के बीच डुमरियागंज के अमरगढ़ महोत्सव में
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की मुलाकात आज बड़े सहज, सरल तथा भाई समान मित्र, देश के सुप्रसिद्ध गायक- #जो राम को लायें हैं,हम उनको लायेंगे। दुनियां में फिर से हम भगवा लहरायेंगे” फेम कन्हैया मित्तल का स्नेह एवं प्यार लखनऊ ताज होटल में हमें मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। अपनी लगातार व्यस्तताओं के बावजूद भी उन्होंने हमें अपने भाई की तरह स्नेह देते हुए हमारे अनुरोध को स्वीकारते हुए जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील डुमरियागंज के माली मैन्हा में आगामी 26 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले अमरगढ़ महोत्सव में उपस्थित होने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान किए हैं।
इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा, कपिलवस्तु के विधायक श्यामधनी राही, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा खलिलाबाद के विधायक अंकुर तिवारी के साथ कन्हैया मित्तल से मुलाक़ात कराया,तथा कार्यक्रम की रुपरेखा की विस्तृत जानकारी साझा किया।
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन में एक दिन की बहुमूल्य उपस्थिति देने हेतु कन्हैया मित्तल को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, तथा इस कार्यक्रम हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
प्रेस विज्ञप्ति:- (“शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा,कन्हैया लाल मित्तल, राघवेन्द्र सिंह,श्यामधनी राही, अंकुर राज तिवारी” )