शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय बढ़नी का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर ब्यूरो। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बढ़नी मंडल के स्कूल का किया औचक निरीक्षण किया। विधायक ने छात्रों से मिलकर बातचीत किया तथा वहाँ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल की सारी व्यवस्था सभी मानकों पर आशा के अनुरूप मिला। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी पूरी तरह से संतुष्ट थें। हमारे विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में इस तरह का माहौल होना हमें आंतरिक खुशी देती है। हम इसके लिए समस्त स्कूल प्रशासन व शिक्षकों को दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही ऐसी सुगम-स्वच्छ एवं अनुशासित व्यवस्था कायम रखने हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं।