Wed. Jan 8th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सभी अन्नदाता को उर्वरक दिलवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी..

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर/दिनाँक-16.12.2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सभी अन्नदाता को उर्वरक दिलवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी..

“विधायक ने कहा कि अन्नदाता हमारे लिए सर्वोपरि/यूरिया की काला बाजारी हुई तो होगी सख्त कार्यवाही”

” यूरिया खाद के लिये दर-दर भटक रहे आक्रोशित अन्नदाता को खाद वितरण में हो रही अनियमितता पर विधायक ने जताई नाराजगी”

“सहकारी समिति के सचिव द्वारा मनमानी तरीके से अपने चहेतों को ज्यादा बोरी पर्ची काटकर वितरण कर रहे थे खाद, खुद मौजूद रहकर विधायक ने उपस्थित अन्नदाता को दिलवाया यूरिया खाद”

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने कृषि अधिकारी सी पी सिंह के साथ आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शोहरतगढ़ के सहकारी समिति महादेवा नानकार में अपनी उपस्थिति में किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण कराने पहुँचे। इस दौरान जिला सहकारिता अधिकारी वकील वर्मा भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो वहाँ पर उपस्थित किसानों को कोई हाल पूंछने वाला नहीं था।

विधायक ने कहा कि ठंडक में इधर उधर अन्नदाता घूम रहे थे,जब वितरण स्थल पर पहुंचे तो हम वहां की मौजूदा स्थिति को देखकर दंग एवं आश्चर्यचकित हो गए। ना तो टाईम पर कोई अधिकारी पहुँचे थे,और ना ही भीड़ को नियंत्रित करने की कोई पूर्व से योजना बनाई गई थी,ना ही वितरण केंद्र पर कोई बैनर लगा था,ना ही मापदंडों की कोई सूची,ना ही वजन काटा मौके पर कुछ भी नहीं था।

उन्होंने कहा कि इस विभाग के निचले अधिकारियों/कर्मचारियों ज्वाला सिंह और देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी द्वारा पर्ची वितरण के दौरान पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही थी, यहाँ तक की ज्वाला सिंह (सचिव) ने अपने बेटे तक से भी पर्ची बंटवा रहे थे और मनमर्ज़ी से अपने जानने वाले को 10 बोरी तो किसी को 05 बोरी तो किसी को 01 बोरी का पर्ची दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी एवं ज्वाला सिंह की ड्यूटी ज़िलाधिकारी द्वारा लिखित रुप से लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान इनके व्यवहार तथा रवैया बिल्कुल गैर ज़िम्मेदाराना था। वह दोनों लोग आम जनता से बदतमीज़ी से पेश आ रहे थे।

विधायक ने कहा जब हम वहाँ पर गए तो देखा कि व्यवस्था बहुत ही लचर था,साफ सफाई तो बिल्कुल नही था, और न ही वहाँ पर बैठने की कोई समुचित व्यवस्था थी। जिसके लिए ज़िला कृषि अधिकारी सी.पी सिंह ने भी अपने निचले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त किया, सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं में अनियमितता को नाकाफी बताया। उसके बाद विधायक ने वहाँ पर उपस्थित आक्रोशित जनता को समझा-बुझाकर शांत कराया।

वहाँ की ढुलमुल व लचर व्यवस्थाओं को देखते हुए विधायक ने खाद के वितरण को पंचायत वाईज करने का निर्देश दिया जिससे लोगो को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके। हमने वहाँ के दो कर्मचारी देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी और ज्वाला सिंह के खिलाफ उचित जाँच हेतु निर्देशित किया, साथ ही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय तौर पर भी कठोर कार्यवाही की जाये इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया, जिससे जनता में एक सकारात्मक संदेश जाये, उन्होंने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों पर कार्यवाही होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जीरो टॉलरेंस एवं भ्रष्टाचार नीति को मज़बूती मिलेगी…

Related Post