Tue. Mar 11th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद में हो रही अघोषित विजली कटौती के समाधान हेतु संबंधित उच्चाधिकारियों से की बात..

शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 14 जून 2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद में हो रही अघोषित विजली कटौती के समाधान हेतु संबंधित उच्चाधिकारियों से की बात..

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ 302 विधानसभा के विधायक विनय वर्मा ने अघोषित विजली कटौती के मुद्दे पर जिले के उच्च अधिकारियों से बात किया। विद्युत समस्या जल्द से जल्द सुचारू रूप से बहाल हो अधिकारियों ने विधायक विनय वर्मा को आश्वासन दिया है।

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा समाचार प्रकाशन एवं जनता के नाराजगी को संज्ञान में लेते हुए जनपद के उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का जल्द निस्तारण करने के लिए आदेशित किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सामान्य से बहुत ज्यादा कटौती की जा रही है जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को काफ़ी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है. इस विषय को हमने गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुये इस विभाग से संबंधित सभी बड़े-छोटे अधिकारीयों से बात की है. इस दौरान हमारी वी० के० राधे प्रसाद, एस अधीक्षण अभियंता से भी हुई और हमने बिजली की अव्यवस्थित समस्या से क्षेत्र को निजात दिलाने हेतु उनको निर्देशित किया है।

उपरोक्त बात को लेकर विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारीयों ने इस आपातकालीन बिजली कटौती का कारण प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी का मुख्य कारण बताया है जिससे आपूर्ति और खर्च का सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन में इस समस्या के पूर्णत: निवारण हेतु अधिकारियों द्वारा हमें पूर्ण आश्वस्त किया गया है। अपने क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन से अनुरोध किया है कि समूचे मंडलों व प्रदेश में व्याप्त आपातकालीन बिजली कटौती की समस्या के समाधान में 2-3 दिन का वक्त लग सकता है अतः सभी लोग थोड़ा समय धैर्य रखें। हम विद्युत समस्या के समाधान हेतु लगातार प्रयासरत हैं।

“विनय वर्मा विधायक 302 शोहरतगढ़ विधानसभा सिद्धार्थनगर”

Related Post