शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर/दिनाँक 29 जून 2022
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मंडलायुक्त से की/पोखरों की नीलामी पुनः कराने की मांग…
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती को तहसीलदार शोहरतगढ़ के द्वारा कराए गए पोखरों की नीलामी में बरती गई अनियमितता की शिकायत करते हुए कहा कि तहसीलदार शोहरागढ़ द्वारा कराई गई नीलामी को निरस्त करते हुए दुबारा से वापस नीलामी कराई जाए। विधायक विनय वर्मा ने मंडलायुक्त बस्ती को शिकायती पत्र भेजकर शोहरतगढ़ तहसील परिसर के पोखरों की तहसीलदार द्वारा की गई भ्रष्टाचार की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा में भ्रष्टाचार की कोई जगह नही है। भ्रष्टाचार को कत्तई बर्दास्त नही किया जाएगा,शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाएगी।
विनय वर्मा ने आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती से संपूर्ण प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए उक्त प्रकरण की जांच करते हुए नीलाम किये गए सभी पोखरों को निरस्त करायें और निष्पक्ष रूप से नियमानुसार निविदा की नीलामी कराने की कार्यवाही की जाए।
विधायक ने यह भी कहा कि पूर्व में लोकनिर्माण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा बनाई गई सड़क की भ्रष्टाचार की शिकायत भी की गई थी। जिस पर एक उच्चस्तरीय जांच कमिटी के गठन किया गया था। किंतु आज तक उस जांच कमिटी की प्रगति रिपोर्ट भी हमको अवगत नही कराया गया है। जांच कमिटी की प्रगति रिपोर्ट को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाए।