Thu. Feb 6th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पल्टननाथ बाबा के मंदिर पर रुद्राभिषेक में शामिल होकर पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए मांगी दुआएं..

सिद्धार्थनगर दिनाँक 27 जुलाई 2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पल्टननाथ बाबा के मंदिर पर रुद्राभिषेक में शामिल होकर पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए मांगी दुआएं..

blankblank

सिद्धार्थनगर। आज शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा में स्थित बाबा पल्टन नाथ मंदिर में शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने चिल्हिया के मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी द्वारा कराये जा रहे रुद्राभिषेक में शामिल होकर भगवान् भोले-शंकर का आशीर्वाद ग्रहण किया। विधायक ने कहा कि सावन का पवित्र महीना हो और बाबा औगढ़दानी के दरबार मे समर्पित रुद्राभिषेक का परम संयोग हो तो बाबा की कृपा दोगुनी हो जाती है।

उन्होंने इस शुभ अध्यात्मिक अनुष्ठान में आरती लिया और समस्त प्राणीयों के जगत कल्याण हेतु मंगल-कामना किया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी भक्तगणों व उपस्थिति जनता-जनार्दन से भी मुलाक़ात कर उनका कुशल-क्षेम पूंछा।

Related Post