शोहरतगढ़ विधायक 08.98 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड के निर्माण कार्य का दोपहर 2.00 बजे करेंगे लोकार्पण….
सिद्धार्थनगर-दिनाँक–24 मार्च 2023
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा 302 विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु विधायक निधि योजनांतर्गत से साल 2022-23 के अंतर्गत विकाशखण्ड बढ़नी में ग्राम मधवानगर में कल्लू प्रजापति के घर से उदयराज के घर तक कार्यदायी संस्था सिडको कंपनी द्वारा निर्मित 100 मीटर सीसी रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास दिनाँक 04-12-2022 को दिन में हुआ था,जिसका लोकार्पण दिनाँक 24-03-2023 को विधायक विनय वर्मा अपने कर कमलों द्वारादोपहर 2.00 बजे करेंगे ।
जिसकी सम्पूर्ण लागत 08.98 लाख है। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र की सम्मानित जनता-जनार्दन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ…