सिद्धार्थनगर–दिनाँक-18/02/2022
शोहरतगढ़ से भाजपा अपनादल गठबंधन के प्रत्याशी विनय वर्मा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए मातृशक्ति ने चुनावी कमान संभाला अपने हाथों में..
सिद्धार्थनगर जनपद के 302 विधानसभा शोहरतगढ़ से भाजपा अपनादल गठबंधन प्रत्याशी विनय वर्मा भले ही क्षेत्र में लोगो के लिए नए हैं लेकिन उन्होंने जबसे अपना नामांकन किया है तबसे उनकी लोकप्रियता में दिन दूना रात चौगुना बढ़ोत्तरी हुई है।
अपको बता दें कि आज उनकी इस लोकप्रियता में तब चार चांद लग गया जब मातृशक्ति ने अपने घरों से निकलकर विनय वर्मा के प्रचार प्रसार में जुट गईं हैं, जिसे देखकर चुनावी चाणक्य यह कयास लगा रहे है कि शोहरतगढ़ का चुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है। रोज मौसम की तरह अलग नजारा दिखाई देखने को मिल रहा है।
विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ की मातृ शक्ति एवं जनता के द्वारा जो सहयोग मुझे मिल रहा है,अब मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास हो गया है जो अपार जनसमर्थन मुझे मिल रहा यहां का सम्मानित मतदाता मुझे अपना बेटा मानकर चुनावी जीत का आशीष हमें मिल रहा है मेरा खुद का विश्वास और मजबूत हो गया है। इस अपार मिल रहे जनसमर्थन से शोहरतगढ़ के सभी सम्मानित मतदाता को हृदयतल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। साथ मे सम्मानित जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो सम्मान मुझे शोहरतगढ़ की जनता द्वारा मिल रहा है आपका बेटा विकास करके सूद समेत आपको लौटा देगा। आने वाले समय में 302 शोरतगढ़ विधानसभा यूपी का आदर्श विधानसभा होगा।
अपनादल प्रत्यशी विनय वर्मा ने आज बड़े आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि शोरतगढ़ के सम्मानित मतदाता द्वारा आने वाली 3 तारीख को 8 नंबर कप प्लेट के सामने वाली बटन दबाकर प्रचण्ड जीत के विजयश्री का आशीर्वाद देकर –सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयाश वाली सरकार बनाने में शोहरतगढ़ के जनता की भी महत्वपूर्ण एवम सशक्त भागेदारी रहेगी।
(विनय वर्मा अपनादल प्रत्याशी 302 विधानसभा शोहरतगढ़)