विधानसभा शोहरतगढ़ को विकास की बुलन्दियों की शिखर पर पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य…विनय वर्मा
उत्तरप्रदेश की 403 विधानसभा में शोहरतगढ़ विधानसभा को विकास में मिले प्रदेश में प्रथम स्थान…
प्रधानमंत्री मोदी जी ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ,बहन अनुप्रिया पटेल जी के सपनो को साकार करना ही मुख्य लक्ष्य…
शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि कमीशनखोरों, दलालों व भ्रष्टाचारयियो के लिए 302 शोहरतगढ़ विधानसभा में कोई स्थान नहीं..हमारी पारदर्शिता व गुणवत्ता ही हमारी ईमानदारी का पहचान…
विधायक ने कहा कि हमारा भगीरथ प्रयास होगा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करना..हम वर्षों से उपेक्षित शोहरतगढ़ के तराई क्षेत्र को बड़े शहरों की तरह मूलभूत सुविधाओं से जनता को बेहतर रोड कनेक्टिविटी से जोड़ना तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए स्वच्छ जल,बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, मुहैया उपलब्ध करवाना– विनय वर्मा
जनपद सिद्धार्थनगर 302 विधानसभा शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा ने आज पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में भाजपा अपनादल गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओं एवंमीडिया की उपस्थिति में निम्नलिखित 12परियोजनाओं का विधिवत मंत्रोच्चार व पूजाविधि करकर फीता काटकर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमारी जो भी भविष्य में विधायक निधि से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का शिलान्यास सबकी जानकारी में किया जाएगा।
शोहरतगढ़ विधायक ने शिलान्यास के दौरान कहा कि आज मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है और जिस दिन का हमें बेसब्री से इंतजार था,आज वह पल मेरे अपने विधानसभा 302 शोहरतगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में एक साथ 12 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। हम जिस तत्परता से अपने विधानसभा में लगे हुए थे,आज उसी कड़ी में हमको पहली सफलता मिली है।
विधायक ने कहा की आप सबके दुवाओं से आज वह शुभ घड़ी आ गयी है कि हमारी विधायक निधि से शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक साथ करीब 12 परियोजनाओं का/जिसकी कुल लागत 1करोड़ 40लाख 27 हजार है। जिसकी स्वीकृति एवं क्रियान्वयन हेतु पहली किस्त प्राप्त हुई है। इस प्रकार शोहरतगढ़ के विकास कार्य करने में गति मिलेगा, इन परियोजनाओं के शिलान्यास हो जाने से जनता में विश्वास पैदा होगा और विकास को पंख लगेगा।
इसी तरह हम चाहते हैं कि हमारे विधानसभा में पूरी पारदर्शिता के साथ जितने भी विकास कार्य हो वह सभी सम्मानित जनता को मालूम हो कि विधायक निधि से कौन सा कार्य हो रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि आगे भी किसी भी विभाग के द्वारा विकास कार्य हो इसी तरह से पूरी पारदर्शिता के साथ मीडिया की मौजूदगी में कार्य करने/कराने में सहयोग करें। ताकि हमारे विधानसभा शोहरतगढ़ की जनता को मालूम हो कि जो कार्य हो रहा है किस विभाग के द्वारा कराया जा रहा है,इससे लोगो में विश्वास की भावना जागृत होगी,
आने वाले समय मे विधायक निधि से या केंद्र सरकार अथवा प्रदेश सरकार द्वारा विकास के लिए जो भी योजना आएं वह सबको पता हो,इससे कमीशनखोरी करने वाले व भ्रष्टाचार करने वालो पर नकेल कसने में आसानी होगी। हमारे विधायक निधि से आगे भी जो भी शिलान्यास होगा इसी तरह मीडिया की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति:- 302 शोहरतगढ़ विधानसभा विधायक विनय वर्मा द्वारा प्रकाशन हेतु जनहित में जारी….. मोबाईल न0–+919818444806