शोहरातगढ विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी..
“विधायक विनय वर्मा ने काला नमक धान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्तर पर व्यापारिक व प्रसारित करने के लिए मुख्यमंत्री से की बात”
लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से 5 कालीदास मार्ग में शिष्टाचार मुलाक़ात किया। विधायक ने उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। आज के इस मुलाक़ात में विधायक ने शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के 25 किमी में फैले मेचुका में काला नमक धान हेतु अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी के वैज्ञानिकों द्वारा किए गये भ्रमण के बाद इससे संबंधित परियोजनाओं को पास करने तथा इसे और अधिक वैश्विक स्तर पर व्यापारिक व प्रसारित करने के लिए विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात किया।आज के इस मुलाक़ात के दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित किया। उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुलाक़ात हेतु समय देने के लिए मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया।