Mon. Jan 6th, 2025

श्रद्धा भाव से “पुलिस माडर्न स्कूल विनीत खण्ड” लखनऊ के प्रांगण में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

blank

लखनऊ,दिनांक 17 अक्टूबर 2024

श्रद्धा भाव से “पुलिस माडर्न स्कूल विनीत खण्ड” लखनऊ के प्रांगण में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रमो में प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को अम्बेडकर फाउण्डेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय भारत सरकार की स्वीकृति के उपरान्त उज्जवल विकास संस्थान द्वारा पुलिस माडर्न स्कूल विनीत खण्ड लखनऊ के प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियो के अतिरिक्त स्कूल की प्रधानाध्यापिका रचना गुप्ता, शिक्षिका गीता पाण्डेय, अल्का सिंह, सुजाता श्रीवास्तव, छात्र एवं अभिावकगण उपस्थित थे,संध्या सक्सेना ने मंच संचालन किया। सर्वप्रथम प्रधानाध्यापिका द्वारा दीप प्रज्जवलन कर महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चाात छात्रा अर्पिता पाण्डेय, छवि द्वारा महर्षि के जीवन पर आधारित स्वरचित कविता सुनाई गयी इसके बाद वर्तिका, रशिका, युवराज द्वारा महर्षि के जीवन पर व्याखान दिया गया।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रवि प्रकाश द्वारा उनके व्यक्त्वि तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला गया एवं गीत सुनाया गया। संस्था के कोआर्डिनेटर आर.सी. भट्ट ने बताया कि वाल्मीकि के पिता का नाम प्रचेता था। उनका जन्म एक ब्राहमण परिवार में हुआ था। किन्तु भील परिवार में पालन पोषण हुआ जिसका उनके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ा, महर्षि के जीवन संघर्ष पुर्ण था। उन्होने इस विकट परिस्थिति में सतमार्ग पर चलने का निर्णय लिया,महर्षि ने तपस्या कर ऋषि नारद की प्रेरणा से रामायण की रचना की जिसको आधार मानकर गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना की। महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शो का अनुसरण करने से ही उनके प्रति कृतज्ञता होगी। इसके बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका रचना गुप्ता द्वारा छात्रों को उनके आदर्शो अनुसरण करने की प्रेरणा दी गयी।

इसके बाद स्कूल में कला प्रतियोगिता,निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रो श्रेया मौर्या, जयशंकर दयाल, रूचि वर्मा, आदित्य सिहानिया, आयुषी विष्ट, आस्था प्रजापति, अपूर्वा गौतम, शाम्भवी मिश्रा, कनिष्क शाही, शारन्या मिश्रा, श्रेया शर्मा अर्पिता, व्रतीक, अंजलि कुमारी, आन्या कश्यप, चांदनी,आदित्य मिश्र, शौर्य,हर्षिता चौबे, वर्तिका कुमारी, छवि,युवराज को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गये। इसके बाद प्रतिभागियों को स्वल्पाहार एव लंच वितरित किए गये। कार्यक्रम के अन्त मे संस्था की ओर से आर.सी.भट्ट ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग प्रदान करने के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *