लखनऊ: दिनांक 06 नवंबर 2024
श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिवस पर पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे में श्रद्धालु भक्त ने हवन में आहुति देकर प्रसाद ग्रहण किया
लखनऊ। पं0. शोभाराम मिश्रा पार्क, विनायक पुरम, सेक्टर 12 विकास नगर लखनऊ में सात दिवसीय आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन दिनांक 13 नवंबर बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। सात दिवसीय आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पूर्णाहुति व हवन के बाद भण्डारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन हुए हवन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कथा आयोजन समिति के प्रमुख रमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस कथा को लेकर काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी,उन्होंने बताया कि यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है, धार्मिक आस्था जागृत होती है। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुति डालकर प्रसाद ग्रहण किया।