सि0नगर/दिनांक 14 जनवरी 2024
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देश पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो के 122 मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा
श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मिकी मंदिरों आदि में रामकथा प्रवचन, रामायण-पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे..
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मिकी मंदिरों आदि में रामकथा प्रवचन, रामायण-पाठ, भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 122 मन्दिर चिन्हित किये गये हैं। जिनमें विशेष अभियान चला कर साफ-सफाई का कार्य कराया गया है तथा विद्युत सजावट की व्यवस्था किया जा रहा है। इन मन्दिरों पर दिनांक 14 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आज दिनांक 15 जनवरी 2024 को विकास खण्ड नौगढ़ के चिन्हित सभी 07 मन्दिरों में एवं विकास खण्ड जोगिया के योगमाया मन्दिर में रामायाण पाठ, विकास खण्ड बर्डपुर के ग्राम भरवलिया में स्थित मन्दिर में सुन्दर काण्ड, विकास खण्ड लोटन बाजार के जगन्नाथ स्वामी मंदिर, विकास खण्ड बाॅंसी के ग्राम महुआ में स्थित हनुमान मन्दिर, विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पंचायत बेलवा लगुनही में स्थित कटेश्वरनाथ मन्दिर, विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत चरथरी में स्थित हनुमान मन्दिर व ग्राम पंचायत मिठवल बुजुर्ग में स्थित मटेश्वर नाथ मन्दिर, विकास खण्ड इटवा के ग्राम पंचायत बन्दुवारी में स्थित राम जानकी मन्दिर, विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत गैसड़ा में स्थित हनुमान मन्दिर, विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत चन्दई में स्थित हनुमान मन्दिर, विकास खण्ड शोहरतगढ़ में स्थित पल्टादेवी मंदिर एवं विकास खण्ड उस्काबाजार के बरदहा में स्थित राम जानकी मन्दिर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहाहै।