दिनांक 3 फरवरी 2021
कान्हा गौशाला,शाहजहांपुर
श्री.श्री 1008 श्री गौपीठाधीश्वर श्रीश्यामाचार्य जी महाराज ने जनपद शाहजहांपुर के कान्हा गौशाला का किये औचक निरीक्षण,गौशाला में गौवंश की हालत देखकर हुए बेहद खुश

आज 3pm वजे अपराह्न श्री.श्री.1008 श्री गौपीठाधीश्वर श्री श्यामाचार्य जी महाराज ने जनपद शाहजहांपुर के कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए, राष्ट्रीय गौरक्षक दल जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, राम जी गुप्ता, नरेश कनौजिया सहित तमाम गौरक्षक गौशाला में गौसेवा कर रहे थे, गौशाला में गौवंश को उनकी हालत सकुशल पूर्वक देखकर मन प्रसन्न हुआ, सभी गौसेवकों ने वडी मेहनत करके उ0 प्र0 के समस्त सरकारी गौशालाओं में नंबर एक पर पहुंचने का हर सम्भव प्रयास कर रहें हैं। और प्रतीक्षा कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी कभी तो इसकी घोषणा करेंगे, और घोषणा के बाद उ0प्र0 के समस्त गौशालाओं की बारीकी समीक्षा होगी और उसमें जो गौशाला के गौवंश सही हालत में पाये जाएंगे उस गौशाला के गौसेवा करने वाले संस्थापक को प्रथम स्थान मिलेगा। गौमाता की सेवा मानव जीवन का परम धर्म भी है और साथ मे हमारा नैतिक कर्त्तव्य भी है, राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.श्री. 1008 श्री गौपीठाधीश्वर श्री श्यामाचार्य जी महाराज ने कहा कि वह स्वयं सभी जनपदों के गौशालाओं का औचक निरीक्षण करेंगे, निरीक्षण करने के बाद उ0प्र0 की समस्त गौशाला की समीक्षा रिपोर्ट तैयार करके माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी को उसकी रिपोर्ट को सौपेंगे ।
(विजयकुमारमिश्रा राष्ट्रीय गौरक्षक दल मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश)