दिनाँक 01.07.2021
षडयन्त्र रचकर हत्या करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
*रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व कृष्ण देव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही.
आज दिनाँक 01.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-134/2021 धारा 34/147/302/201/120 बी भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्तों के संबंध में जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- जितेन्द्र लोध पुत्र विजय कुमार उर्फ विजयी सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 ग्राम विजगौली थाना विजउवापुर जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल, 2- नीरज लोध पुत्र सुदामा लोध सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर आज कचहरी जाने के लिये महदेवा चौराहे पर उपस्थित हैं व अभियुक्तगण के पास एक मोटरसाइकिल जिसका न0-UP-55 S-8273 हीरो सुपर स्पेण्डर है और उसी गाडी के पास दोनों लोग खडे होकर किसी रिश्तेदार व परिचित से पैसा लेने के इन्तजार कर रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स मय मुखबिर को साथ लेकर महदेवा बाजार के पास पहुंचकर जैसे ही उन दोनों लोगो की तरफ बढे कि दोनों व्यक्ति डरकर भागना चाहे कि हमराहीयान की मदद से घेरकर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो दोनो ने अपना नाम क्रमशः 1- जितेन्द्र लोध पुत्र विजय कुमार उर्फ विजयी सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 ग्राम विजगौली थाना विजउवापुर जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल, 2- नीरज लोध पुत्र सुदामा लोध सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर बताया जिन्हे समय करीब 10:25 बजे गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी की सूचना जरिये उचित माध्यम अभियुक्तगण के परिजन को दिया गया व उक्त वाहन मोटरसाइकिल न0- UP-55 S-8273 हीरो सुपर स्पेण्डर जो घटना में इस्तेमाल/प्रयोग की गई थी हमराही कर्म0गण की मदद से थाना स्थानीय लाया गया व मुकदमें में दाखिल किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मुकदमे में तीन अभियुक्तगण और शामिल थे जिसका नाम –1-विजय लोध उर्फ विजयी सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 ग्राम विजगौली थाना विजउवापुर जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल, 2- तिवारी लोध पुत्र गौरीशंकर ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, 3- उमेश तिवारी पुत्र विशम्भर तिवारी पुत्र झगटी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर शामिल थे..
*अभियुक्तगण द्वारा* 1- तिवारी लोध पुत्र गौरीशंकर ग्राम पिपरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, 2- उमेश तिवारी पुत्र विशम्भर तिवारी पुत्र झगटी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को एक लाख बीस हजार रुपया देकर षडयन्त्र से हत्या कराया गया । शेष तीन अभियुक्तों की तलाश की जा रही है अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है..
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता*
1- जितेन्द्र लोध पुत्र विजय कुमार उर्फ विजयी सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 ग्राम विजगौली थाना विजउवापुर जिला रुपनदेही राष्ट्र नेपाल,
2- नीरज लोध पुत्र सुदामा लोध सा0 बेल्टीकर टोला सिद्धार्थनगर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- प्रभारी निरीक्षक कृष्णदेव सिंह थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
2- उ0नि0 रामभवन पासवान थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- का0 अर्जुन यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
4- का0 मंजीत सिंह थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
5- रि0का0 सूर्यकान्त निषाद थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा….)