Thu. Jan 30th, 2025

संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

सिद्धार्थनगर 11 अप्रैल 2022

संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

blank blank

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। वहीं साफ-सफाई न होने के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि माइक्रो प्लान के अनुसार साफ-सफाई, वाल पेन्टिंग करा ले। इसके साथ ही साथ संबधित विभाग प्रशिक्षण अवश्य कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा कार्यकत्री जागरूकता संबधी स्टीकर अवश्य चस्पा करे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल बनाने में अपना सहयोग करेगे। संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, प्राचार्य राजकीय चिकित्सालय डा0 सलिल श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post