Tue. Mar 11th, 2025

संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्ष-पीठाधीश्वर का तिलक लगाकर आशीर्वाद

blank

गोरखपुर/दिनांक- 12 अक्टूबर 2024

संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्ष- पीठाधीश्वर का तिलक लगाकर आशीर्वाद

विजयादशमी पर आयोजित हुआ गोरक्ष- पीठाधीश्वर का पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम

गोरखपुर: विजयादशमी के पावन पर्व पर शनिवार दोपहर में गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर का पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों ने गोरक्ष- पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर प्रणाम किया। पीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद प्रदान किया।

इसके बाद गृहस्थ श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम कर उनसे आशीष प्राप्त किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी को विजयदशमी की शुभकामना के साथ आशीर्वाद दिया। तिलकोत्सव में शामिल सभी लोगों को प्रसाद और प्रसाद स्वरूप ही मंदिर के शक्तिपीठ की वेदी पर उगाए गए जई के ज्वारे दिए गए।

तिलकोत्सव कार्यक्रम में सबसे पहले पीठ से जुड़े योगी, संत, पुजारी,पुरोहित आदि ने मंगलपाठ के बीच गोरक्ष- पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाया,आपको बता दें कि नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार सीएम योगी को दंडवत प्रणाम किया। उसके बाद गृहस्थ श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से गोरक्षपीठाधीश्वर को प्रणाम निवेदित कर उनका आशीर्वाद व प्रसाद प्राप्त किया।तिलकोत्सव कार्यक्राम में सीएम योगी से आशीर्वाद लेने वालों में कई जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में संतजन, गृहस्थ, एवं श्रद्धालु शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *