Thu. Jan 16th, 2025

संत और बसंत में एक समानता होती है, बसंत के आने से प्रकृति सुधर जाती है और संत के आने से संस्कृति सुधर जाती है/स्वामी सत्यनाथ बुंदेलखंडी योगी

गोरखपुर/दिनांक–11/02/2022

संत और बसंत में एक समानता होती है, बसंत के आने से प्रकृति सुधर जाती है और संत के आने से संस्कृति सुधर जाती है/स्वामी सत्यनाथ बुंदेलखंडी योगी

——————————————————————

“योगी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर प्रचार-प्रसार में पूरे मनोयोग से लगे हुए स्वामी सत्यनाथ बुंदेलखंडी योगी..”

आज दिनांक 11 फरवरी बुन्देलखण्डी योगी के नाम से प्रसिद्ध स्वामी सत्यनाथ भाजपा के प्रचार-प्रसार में पूरे मनोयोग से लगे हुए है और भाजपा की नीतियों को पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंचाने के लिए लगातार नंगे पांव भ्रमण कर रह है। इसी श्रृंखला में गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में प्रचार हेतु पहुंचे स्वामी सत्यनाथ ने गोरखनाथ मन्दिर के सचिव द्वारिका तिवारी से मुलाकात की और अपने चुनाव प्रचार अभियान के सम्बन्ध में चर्चा की।

स्वामी सत्यनाथ ने बताया कि पूर्व की सरकारों ने बुन्देलखण्ड के लिए कोई कार्य नही किया था, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पिछले कुछ वर्षां में बुन्देलखण्ड में डिफेंस कोरिडोर, मेट्रो परियोजनाएं, रामायण सर्किट, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे आदि सहित बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 के संकल्प पत्र में लिये गये सम्पूर्ण संकल्पों को पूरा किया गया है और जो संकल्प उसने लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 में लिये है उन्हें भी निःसंदेह पूर्ण करेगी।

स्वामी सत्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली, सभी लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबेल, तालाब एवं टैंक निर्माण, चीनी मिलों का नवीनीकरण, गन्ना किसानों का 14 दिन के अन्दर भुगतान, किसानों को सोलर पम्प, मेगा फूड पार्क, कन्याओं के लिए सुमंगला योजना की राशि बढ़ाने, उज्जवला कनेक्शन धारकों को वर्ष में दो सिलेण्डर मुफ्त, सभी के लिए सुगम शिक्षा, प्रत्येक जिलों में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल कालेजों की स्थापना, ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत इण्टरनेट कनेक्टिविटी, हर गरीब को घर, सुशासन, भयमुक्त समाज की स्थापना तथा सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा एवं विकास सहित तमाम संकल्प लिये है, जिन्हें जन-जन तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के लिए मैंने पूरे प्रदेश में अन्तिम चरण के मतदान तक भ्रमण करके संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय किया।

स्वामी सत्यनाथ ने कहा कि संत और बसंत में एक समानता होती है, बसंत के आने से प्रकृति सुधर जाती है और संत के आने से संस्कृति सुधर जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे चरितार्थ करते हुए उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एवं संस्कृति की रक्षा हेतु अनेक कदम उठाये हैं। जो धर्म, रक्षा, राष्ट्रहित, सुशासन और समग्र विकास के लिए लड़ा है, हमें भी संकल्प लेकर उसकी विजय यात्रा के पूर्ण हो जाने तक तन-मन से उसका सहयोग करना ही होगा।

यह हम सभी प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि जो योगी आदित्यनाथ के रूप में हमें एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिसने समाज के हर क्षेत्र में हर तबके के लिए कार्य किया है। ऐसे में उनका फिर से मुख्यमंत्री बनना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। हम सबका दायित्व है कि हम भाजपा के पक्ष में मतदान कर उसे भारी बहुमत से विजयी बनायें।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464