Wed. Jan 8th, 2025

संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित पुरानी पेंशन अधिकार महारैली संपन्न

दिल्ली/दिनाँक 11 अगस्त 2023

संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित पुरानी पेंशन अधिकार महारैली संपन्न

दिल्ली। पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्रीय संगठनों और राज्य कर्मचारी संगठनों एवं प्राइमरी से लेकर जूनियर माध्यमिक तथा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर “पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा” के तत्वावधान में आंदोलन करने का निर्णय किया था उसी के परिपेक्ष में पहले 27 जून को लखनऊ में लाखों की संख्या में रैली की गई, और आज लाखों की संख्या में दिल्ली रामलीला ग्राउंड में महारैली के रूप में हुई। उक्त जानकारी राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद, बस्ती मंडल के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने दी। विशेष बात यह थी कि पूरा रामलीला ग्राउंड केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों से खचाखच भरा हुआ था और उसके बाहर भी उतनी ही भीड़ सड़कों पर दिखाई पड़ा।

जनाक्रोश दिल्ली की सड़कों पर राजनीतिक दलों के खिलाफ अपनी मांग के समर्थन में दिखाई पड़ा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हम कोई चांद तारे नहीं मांग रहे हैं हम अपनी सही बात उठा रहे हैं, जिसे अपनी हठधर्मिता के कारण सामने वाला पक्ष तैयार नहीं है। मेज पर बैठकर आंखों में आंखें डाल कर भी बात नहीं करना चाहता है,एक गलत धारणा बना ली है उसी रवैया पर काम करना चाहता है।

हम दावे के साथ कह सकते हैं कि हम सरकार का कोई भी धन अपने ऊपर खर्च नहीं कराएंगे। हमारा जो पैसा है वह सुरक्षित हाथों में लगे तो हमको पुरानी पेंशन अपने आप ही मिल जाएगा।इसके दस्तावेज हम कर्मचारी संगठनों के पास हैं जो हमने बराबर उच्च स्तर की बैठक में दिखाएं भी हैं।

आज 5 घंटे रामलीला मैदान तथा दिल्ली की सड़कों को जाम करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब “हम लोग पूरे देश में हड़ताल की ओर बढ़ेंगे”
इसमें रेलवे सेंट्रल गवर्नमेंट के विभाग तथा राज्य कर्मचारियों के विभाग सम्मिलित होंगेl इसके लिए नवंबर में प्रत्येक स्तर पर रेफरेंडम कराया जाएगा और उसके बाद हड़ताल की घोषणा अगले चरण में की जाएगी और उसके बाद भी यदि राजनीतिक पार्टियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो “हम लोग वोट की चोट देने का भी निर्णयात्मक काम करेंगे” जैसा पहले भी कई राज्य सरकारें इसमें समाहित हो चुकी है। जनपद सिद्धार्थनगर से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी रामलीला मैदान में पहुंचे थे।

जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष महेश्वर पांडे,ग्राम पंचायत अधिकारी की संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डिप्लोमा इंजीनियर संघ से इंजीनियर किशनलाल इंजीनियर यादवेंद्र यादव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ से मंत्री कलीमुल्लाह उनकी पूरी टीम महेश कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित विभिन्न संगठनों के कर्मचारी शिक्षक मौजूद रहें।

Related Post