Sun. Jan 5th, 2025

संयुक्त रेलवे लाओ संघर्ष समिति की प्रथम यूनिट की हुई बैठक–राकेश मिश्रा संयोजक

blankबाँसी,सिद्धार्थनगर/दिनाँक 24 सितंबर 2023

संयुक्त रेलवे लाओ संघर्ष समिति की प्रथम यूनिट की हुई बैठक–राकेश मिश्रा संयोजक

सिद्धार्थनगर।संयुक्त रेलवे लाओ संघर्ष समिति की प्रथम यूनिट बाँसी-सि0नगर में रोडवेज चौराहा हजारी लाल अग्रहरी के आवास पर संयोजक/सदस्य राकेश मिश्रा के संयोजन में बैठक आयोजित की गई,बैठक की अध्यक्षता श्रीराम मूर्तिकार ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि समाचार पत्र में 22/09/2023 को प्रकाशित खबर रेल निर्माण के पक्ष में सरकार द्वारा निर्णय 2012 के पूर्व सर्वे के आधार पर पास हुई रेल लाइन खलीलाबाद वाया सि0नगर बाँसी,बलरामपुर से बहराइच तक पास किया गया है।

उक्त बैठक मे सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल, जिलाधिकारी सि0नगर,रेलवे बोर्ड के प्रति संबोधित धन्यवाद ज्ञापन दिया गया था। इस अवसर पर सभी पदाधिकारीगण व सदस्य उपस्थित रहे,जिसमे राकेश मिश्रा संयोजक/सदस्य श्रीराम मूर्तिकार,अध्यक्ष हजारीलाल अग्रहरी,कोषाध्यक्ष आकाश मोदनवाल,ओमप्रकाश रावत,नितिन विश्वकर्मा,सुरेश मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

भवदीय:–राकेश मिश्रासंयोजक/सदस्य
संयुक्त रेल लाओ संघर्ष समिति
प्रथम यूनिट जनपद-सिद्धार्थनगर
दिनाँक 24 सितंबर 2023

Related Post