लखनऊ: 26 नवंबर 2024
संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका के पाठन हेतु आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने किया प्रतिभाग
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में “सेक्युलर और सोशलिस्ट” दो शब्द संविधान में नहीं थे,कांग्रेस ने चोरी चुपके से यह “दो शब्द, जोड़ने का काम किया- सीएम योगी
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका के पाठन हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान हमें अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति और अधिक दृढ़ तथा जागृत करता है। संविधान के वास्तुकार ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित सभी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने की कोशिश की है जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान में दो शब्द “सेक्युलर और सोशलिस्ट” शब्द संविधान में नहीं थे,कांग्रेस ने चोरी चुपके से यह “दो शब्द, जोड़ने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ने का काम करता है। अंत में सीएम योगी ने कहा कि मूल कर्तव्यों का निर्वहन करना ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।